रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Siddharth Shukla, Broken but beautiful, death
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (12:28 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला ने जब पियक्कड़ के रोल के लिए ऐसी की थी तैयारी

सिद्धार्थ शुक्ला ने जब पियक्कड़ के रोल के लिए ऐसी की थी तैयारी - Siddharth Shukla, Broken but beautiful, death
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से न केवल पूरा मनोरंजन जगत बल्कि उनके तमाम फैंस और लोग दु:खी और हैरान हैं। महज 40 वर्ष की उम्र में सिद्धार्थ का यूं चले जाना चौंकाने वाला है। वे बेहद फिट थे और सेहत के प्रति सजग थे। इस समय उनके चाहने वालों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। 
 
सिद्धार्थ शुक्ला ने वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' से डिजिटल डेब्यू किया था। सीरीज में सिद्धार्थ के किरदार अगस्त्य को काफी पसंद किया गया। सिद्धार्थ के किरदार को एक जुनूनी प्रेमी होने के अलावा सिगरेट और शराब पीते हुए दिखाया गया।


 
सिद्धार्थ शुक्ला ने हाल ही में बताया था कि कैसे उन्होंने पहली बार नशे में धुत दृश्य किया था। नशे में धुत्त दृश्य की शूटिंग के अनुभव को याद करते हुए सिद्धार्थ ने कहा था, चूंकि मैंने पहले कभी नशे में धुत्त दृश्य नहीं किया था, मुझे यकीन नहीं था कि यह कैसे हो पाएगा। यह कठिन है, और कभी-कभी मुझे लगा कि मैं बतौर अभिनेता बहुत अधिक प्रयास कर रहा था। मुझे इसके बारे में मजाक करना और हंसना याद है और फिर इसके लिए सीरियस होना चाहता था।
 
दरअसल, जिस दिन मैं नशे में धुत्त दृश्य की शूटिंग कर रहा था, उस दिन सेट पर मुझसे मिलने के लिए मेहमान आए थे। मैं अपने केरैक्टर में रहना चाहता था और इसे ठीक से करना चाहता था। मैंने ऐसे व्यवहार करना शुरू कर दिया, मानो मैं नशे में था - अपनी वैनिटी वैन से सेट तक, मैं एक खास तरीके से चला और मेहमान आपस में मेरी नशे की हालत के बारे में बातें करने लगे और मेरे लिए चिंतित हो गए। लेकिन बाद में, मैंने उन्हें बताया कि मैं सीन की तैयारी कर रहा था और चिंता की कोई बात नहीं है।
 
सिद्धार्थ ने दर्शाया था कि बतौर अभिनेता वे अपनी एक्टिंग को लेकर कितने सीरियस थे। वे खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस शो के भी विनर बने। उनकी लोकप्रियता किसी फिल्म स्टार से कम नहीं थी। 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से मनोरंजन जगत में छाई शोक की लहर