रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth shukla passes away asim riaz and himanshi khurana pays emotional tribute
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (14:07 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से टूटे आसिम रियाज, बोले- भाई तुमसे जन्नत में मिलूंगा...

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर से टूटे आसिम रियाज, बोले- भाई तुमसे जन्नत में मिलूंगा... - sidharth shukla passes away asim riaz and himanshi khurana pays emotional tribute
बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। सिद्धार्थ के अचानक निधन की खबर से हर कोई सदमें में है। एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

 
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त से दुश्मन बने आसिम रियाज भी एक्टर के निधन से दुखी हो गए हैं। बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और आसिम की दोस्ती फिर उनका झगड़ा खूब चर्चित रहा था। आसिम रियाज को हराकर ही सिद्धार्थ ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
 
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर आसिम रियाज ने उनके साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। इन तस्वीरों में दोनों बिग बॉस के घर के अंदर नजर आ रहे हैं। आसिम ने लिखा, 'भाई तुमसे जन्नत में मिलूंगा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।' 
 
वहीं बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना ने भी सोशल मीडिया के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी है। हिमांशी ने सिद्धार्थ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कहानी खत्म हुई और ऐसे खत्म हुई की.... सब रो दिए तालियां बजाते।'
 
सिद्धार्थ शुक्ला साल 2004 में ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगामॉडल कॉन्टेस्ट के रनर अप रहे थे। उन्होंने 2008 में 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से टीवी डेब्यू किया था। टीवी सीरियल 'बालिका वधू' से सिद्धार्थ शुक्ला को जबरदस्त पहचान मिली थी। इस शो में उन्होंने शिवराज का रोल निभाया था।
 
सिद्धार्थ शुक्ला की लोकप्रियता में तब और इजाफा हो गया जब वे बिग बॉस 13 विजेता बने। इस शो में उनकी और शहनाज की नजदीकियों की काफी चर्चा हुई। वह वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी नजर आ चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
टीवी सीरियल 'बालिका वधू' के ये कलाकार कह चुके हैं दुनिया को अलविदा