रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. बधाई दो का बॉक्स ऑफिस पर वी‍केंड कलेक्शन, उम्मीद से कम रहा फिल्म का प्रदर्शन
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (13:52 IST)

बधाई दो का बॉक्स ऑफिस पर वी‍केंड कलेक्शन, उम्मीद से कम रहा फिल्म का प्रदर्शन

Badhai Do box office collection daywise starring Rajkummar Rao and Bhumi Pednekar | बधाई दो का बॉक्स ऑफिस पर वी‍केंड कलेक्शन, उम्मीद से कम रहा फिल्म का प्रदर्शन
भले ही प्रतिशत के आधार पर कहा जाए कि फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ है, लेकिन बात साफ है कि राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर की फिल्म 'बधाई दो' का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। 
 
फिल्म ने पहले दिन मात्र 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन 2.72 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 3.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वीकेंड का कुल कलेक्शन 7.82 करोड़ रुपये रहा। 
 
इस कलेक्शन से स्पष्ट है कि फिल्म को बहुत ही कम दर्शकों ने सिनेमाघर जाकर देखना पसंद किया। हालांकि ये बात तय है कि कोविड का प्रभाव नहीं होता तो फिल्म के कलेक्शन बहुत ज्यादा होते। 
 
सिनेमाघर जाकर फिल्म देखने की आदत दर्शकों की छूट चुकी है। पटरी पर आने में समय लगेगा। जब तक कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होती, तब तक छोटी और मध्यम फिल्मों का यही हश्र होना है। 
 
सूर्यवंशी, 83 और पुष्पा जैसी फिल्मों के कारण दर्शक सिनेमाघरों की और लौट रहे थे, लेकिन दिसंबर के अंतिम सप्ताह से कोरोना ने मामले को बिगाड़ दिया। अब गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, बच्चन पांडे जैसी फिल्मों से ही उम्मीद की जा सकती है। 
ये भी पढ़ें
फनी चुटकुला : शादी के जोड़े कौन बनाता है?