शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ayushmann Khurrana honoured with Youth Icon of India Award by FICCI
Last Modified: रविवार, 1 सितम्बर 2024 (16:06 IST)

आयुष्मान खुराना को फिक्की द्वारा युथ आइकॉन ऑफ इंडिया पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Ayushmann Khurrana honoured with Youth Icon of India Award by FICCI - Ayushmann Khurrana honoured with Youth Icon of India Award by FICCI
Ayushmann Khurran : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के 'यंग लीडर्स अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। आयुष्मान खुराना ने इस साल एक और उपलब्धि हासिल की है, वे इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले एकमात्र बॉलीवुड अभिनेता हैं। 
 
आयुष्मान और नीरज दोनों ही दुनिया भर के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिन्होंने यह साबित किया है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ कुछ भी हासिल किया जा सकता है। अपने-अपने क्षेत्रों के दिग्गज ये दोनों युवा आइकॉन हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा रखते हैं।
 
फिक्की यंग लीडर्स अवॉर्ड्स 2024 में 'युथ आइकॉन ऑफ इंडिया' के रूप में सम्मानित होने पर, बॉलीवुड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना ने कहा, युथ आइकॉन ऑफ इंडिया के रूप में सम्मानित होना मेरे लिए एक बड़ी बात है। मुझे लगता है कि मेरी फिल्मों की पसंद ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और समाज को बेहतर बनाने की मेरी मंशा को आगे बढ़ाया है।
 
आयुष्मान ने कहा, अपने सिनेमा के माध्यम से, मैं एक उभरते हुए, गतिशील और बढ़ते हुए नए भारत की आकांक्षाओं, महत्वाकांक्षाओं और मूल्यों को चित्रित करना और उन्हें प्रतिबिंबित करना चाहता हूं। समावेशी स्क्रिप्ट और विषयों का चयन करके और क्रांतिकारी किरदार निभाकर, मेरा हमेशा से यह प्रयास रहा है कि मैं अपने देश के लोगों से जुड़ सकूं और हर मौके पर यथास्थिति को चुनौती दूं। 
 
उन्होंने कहा, अपने ब्रांड, फिल्मों और संगीत के साथ इस यात्रा के माध्यम से, मैं लोगों को मुस्कुराने, उनके दिलों में खुशी भरने, उन्हें एकजुट करने और दुनिया को यह बताने की कोशिश करता हूं कि हमारा देश, हमारा युवा कितना तेजस्वी है।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने ऐतिहासिक प्रधानमंत्री संग्रहालय में लॉन्च किया इमरजेंसी म्यूजिक एल्बम