• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sohum shah starrer tumbbad will be re released in theatres on this day
Last Modified: रविवार, 1 सितम्बर 2024 (12:52 IST)

सिनेमाघरों में फिर तुम्बाड की डरावनी दुनिया का अनुभव करेंगे दर्शक, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

sohum shah starrer tumbbad will be re released in theatres on this day - sohum shah starrer tumbbad will be re released in theatres on this day
Film Tumbbad re-release : अभिनेता सोहम शाह स्टारर साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब दर्शकों को तुम्बाड की डरावनी दुनिया को सिनेमाघरों में फिर से अनुभव करने का मौका मिलने जा रहा है। फिल्म 'तुम्बाड' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 
 
फिल्म तुम्बाड के मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी करते हुए 'तुम्बाड' की रि-रिलीज की घोषणा की। यह फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में वापसी करेगी। पोस्टर में विनायक राव (सोहम शाह द्वारा निभाया गया किरदार) को अपने छोटे बेटे के साथ हाथ में लालटेन लिए, भयावह रात में आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है। 
 
पोस्टर के साथ मेकर्स ने टैगलाइन दिया है, सिनेमाघरों में 13 सितंबर, 2024 को करें अनुभव। 'तुम्बाड' ने एक काल्पनिक पौराणिक गांव में स्थापित हॉरर कहानी से दर्शकों की खूब प्रशंसा पाई। इस फिल्म का निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया है।
 
बता दें कि 'तुम्बाड' को 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में आठ नॉमिनेशन हासिल हुए थे। फिल्म ने बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट आर्ट डायरेक्शन और बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड जीता था। 
ये भी पढ़ें
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत करेंगे कौन बनेगा करोड़पति 16 में शिरकत