शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shraddha Kapoor thanks producer Dinesh Vijan and director Amar Kaushik for the success of the Stree franchise
Last Updated : शनिवार, 31 अगस्त 2024 (15:31 IST)

स्त्री फ्रेंचाइजी की सफलता से श्रद्धा कपूर खुश, दिनेश विजान और अमर कौशिक को कहा धन्यवाद

Shraddha Kapoor thanks producer Dinesh Vijan and director Amar Kaushik for the success of the Stree franchise - Shraddha Kapoor thanks producer Dinesh Vijan and director Amar Kaushik for the success of the Stree franchise
film Stree 2 : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई 'स्त्री' का सीक्वल है। इस फिल्म की सक्सेस से श्रद्धा कपूर बेहद खुश है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके स्त्री फ्रेचाइजी के निर्माताओं को धन्यवाद किया है। 
 
श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह स्त्री फ्रेंचाइजी के सफर को याद कर रही है और साथ ही प्रोड्यूसर दिनेश विजन और डायरेक्टर अमर कौशिक को उनके लगातार दिए गए समर्थन और विजन के लिए शुक्रिया अदा भी कर रही हैं।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने कैप्शन में लिखा है, 6 साल पुराने फोटोज, पहली स्त्री के दौरान हमारे स्त्री और स्त्री 2 के सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ। 
 
छह साल पहले पहली स्त्री फिल्म के साथ शुरू हुए सफर को याद करते हुए, श्रद्धा के शब्द उस जोड़ी के लिए आभार और प्रशंसा से भरे है, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी में जान फूंकी है।
 
श्रद्धा ने कैप्शन में आगे लिखा है, थैंक यू दीनू और अमर मुझे अपना कमाल, बेमिसाल और लाजवाब 'स्त्री' पिचरों में शामिल करें। श्रद्धा का संदेश बताता है कि वह इस सफल प्रॉजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए आभारी हैं और दिनेश विजान और अमर कौशिक की क्रिएटिव सोच का बहुत सम्मान करती हैं।
 
हॉरर और कॉमेडी के अनोखे मिश्रण के लिए मशहूर "स्त्री" फ्रैंचाइज़ ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और क्रिट्का से तारीफें भी हासिल की। ​​दोनों ही फिल्मों में श्रद्धा की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई है, जिससे वह इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक बन गई हैं।
 
जैसा कि 'स्त्री 2' अपने दूसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ रही है, टीम के प्रति श्रद्धा का आभार फिल्म निर्माण के दौरान बने मजबूत बॉन्ड को दिखाता है। उनका दिल से दिया गया संदेश फैंस और दर्शकों को गहराई से छू गया है। जिससे वह एक शानदार एक्ट्रेस के साथ-साथ एक ऐसे इंसान के रूप में भी दिख रही हैं जो अपने साथी कामकाजी लोगों की सराहना करती हैं।
ये भी पढ़ें
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मचे बवाल पर मोहनलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता...