शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. emergency controversy kangana ranaut movie not cleared by censor board
Last Modified: शनिवार, 31 अगस्त 2024 (12:09 IST)

कंगना रनौट की फिल्म इमरजेंसी को नहीं मिल रहा सेंसर सर्टिफिकेट, एक्ट्रेस बोलीं- बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं...

emergency controversy kangana ranaut movie not cleared by censor board - emergency controversy kangana ranaut movie not cleared by censor board
Film Emergency controversy : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग की जा रही है। हालांकि कंगना रनौट इन फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं। 
 
कई सिख संगठन भी कंगना रनौट की फिल्म का विरोध कर रहे हैं। वहीं तेलंगाना सरकार भी 'इमरजेंसी' पर बैन लगाने के बारे में विचार कर रही है। फिल्म पर आरोप लग रहा है कि इसमें सिख समुदाय को ऐतिहासिक रूप से गलत दिखाया गया है, जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचाता है। 
 
फिल्म 'इमरजेंसी' के सेंसर सर्टिफिकेट को भी रद्द करने की मांग की जा रही थी। वहीं अब कंगना रनौट ने बताया कि सीबीएफसी से उनकी फिल्म क्लियर होने के बावजूद उसे सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। इस बात की जानकारी कंगना ने एक वीडियो शेयर करके दी है। 
 
कंगना ने कहा, कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। ये सच नहीं है। असल में हमारी फिल्म क्लियर हो गई थी लेकिन उसका सर्टिफिकेट रोक लिया गया है, क्योंकि बहुत ज्यादा धमकियां आ रही हैं जान से मारने की हमें और सेंसर वालो को।
 
एक्ट्रेस ने कहा, हमारे ऊपर ये प्रेशर हैं कि मिसेज गांधी की हत्या को न दिखाएं। भिंडरवाले को भी ना दिखाएं। पंजाब का दंगा न दिखाएं। मुझे नहीं पता कि फिर क्या दिखाएं कि फिल्म अचानकर से ब्लैक आउट हो जाती है। ये मेरे लिए अविश्वसनीय वक्त है और देश में इस वक्त जो हालात है उन्हें देखकर मुझे दुख महसूस हो रहा है। 
 
बता दें कि फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन भी कंगना रनौट ने ही किया है। यह फिल्म इंदिरा गांधक्ष के कार्यकाल में लगी इमरजेंसी पर आधारित है। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
फिल्म मालिक का हुआ ऐलान, पहली बार गैंगस्टर के किरदार में दिखेंगे राजकुमार राव