शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. olympic medalists manu bhaker and aman sehrawat to be seen on Kaun Banega Crorepati 16
Last Modified: रविवार, 1 सितम्बर 2024 (13:14 IST)

ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत करेंगे कौन बनेगा करोड़पति 16 में शिरकत

olympic medalists manu bhaker and aman sehrawat to be seen on Kaun Banega Crorepati 16 - olympic medalists manu bhaker and aman sehrawat to be seen on Kaun Banega Crorepati 16
Kaun Banega Crorepati 16 :मनु भाकर और अमन सहरावत इन दिनों पेरिस 2024 ओलंपिक जीत का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच मनु भाकर और अमन सहरावत क्विज़ शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में दिखाई देने वाले हैं। 5 सितंबर को प्रसारित होने वाले एक विशेष एपिसोड में, दोनों शो केबीसी की शोभा बढ़ाएंगे।
 
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के निर्माताओं द्वारा जारी प्रोमो में घोषणा की गई है कि मनु भाकर और अमन सेहरावत की हालिया पदक जीत को सम्मानित किया जाएगा। सोनी टीवी के सोशल मीडिया हैंडल पर मनु भाकर और अमन सहरावत का एक वीडियो शेयर किया है। 
 
इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है कि विश्व में विजय ध्वज लहराने वाले,ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और अमन सहरावत आ रहे हैं केबीसी में! देखिए #कौन बनेगा करोड़पति, 05 सितंबर, रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर। 
 
साथ ही इस वीडियो में मनु और अमन के साथ केबीसी 16 के मंच पर होने वाले जश्न की एक झलक दिखाई गई है और इस वीडियो में हम अमिताभ बच्चन को जोश के साथ ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ कहते हुए भी देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट को है पीएम मोदी से शिकायत, एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा मुलाकात का समय