सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shreya Ghoshal postpones Kolkata concert due to doctor rape-murder case
Last Modified: रविवार, 1 सितम्बर 2024 (11:28 IST)

कोलकाता रेप-मर्डर से आहत श्रेया घोषाल ने कैंसिल किया कॉन्सर्ट, बोलीं- जरूरी है कि मैं एक स्टैंड लूं...

Shreya Ghoshal postpones Kolkata concert due to doctor rape-murder case - Shreya Ghoshal postpones Kolkata concert due to doctor rape-murder case
Shreya Ghoshal cancels Kolkata concert : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की घटना पर पूरे देश में गुस्सा है। आम जनता से लेकर सेलेब्स इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है। वहीं अब सिंगर श्रेया घोषाल ने कोलकाता में अपना कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है। 
 
श्रेया घोषाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि वह सितंबर में परफॉर्म नहीं करेंगी, क्योंकि हाल ही में डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की भयानक घटना से वह काफी आहत है। उन्होंने कोलकाता कॉन्सर्ट को रि-शेड्यूल करने का फैसला किया है। 
 
श्रेया घोषाल ने लिखा, मैं हाल ही में कोलकाता में हुई भयानक और जघन्य घटना से बहुत आहत हूं। खुद एक महिला होने के नाते, जिस क्रूरता से वह गुजरी होगी उसका विचार ही अकल्पनीय है और मेरी रीढ़ में सिहरन पैदा कर देती है। दुखते दिल और गहरे दुख के साथ, मैं और मेरे प्रमोटर हमारे कॉन्सर्ट 'श्रेया घोषाल लाइव, ऑल हार्ट्स टूर इश्क एफएम ग्रैंड कॉन्सर्ट' को पोस्टपोन करना चाहते हैं, जो मूल रूप से 14 सितंबर 2024 को था, अक्टूबर 2024 में एक नई तारीख के लिए निर्धारित किया गया है।
 
उन्होंने लिखा, हम सभी को इस कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं एक स्टैंड लूं और आप सभी के साथ एकजुटता से शामिल होऊं। मैं ईमानदारी से इस दुनिया में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे दोस्त और प्रशंसक इस कॉन्सर्ट को आगे बढ़ाने के हमारे फैसले को स्वीकार करेंगे और समझेंगे। 
 
श्रेया घोषाल का यह कॉन्सर्ट कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाला था, अब अक्टूबर में बाद की तारीख में पोस्टपोन होने की उम्मीद है। आयोजकों ने अपनी वेबसाइट पर कहा, अरे, यह कार्यक्रम पुनर्निर्धारित किया गया है लेकिन अपडेट के लिए इस स्थान पर नजर रखें।
 
ये भी पढ़ें
क्या कपूर खानदान में महिलाओं को एक्टिंग करने पर थी रोक? करिश्मा कपूर ने खोला राज