सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana film doctor g first song har jagah tu released
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (15:49 IST)

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' का पहला रोमांटिक गाना 'हर जगह तू' हुआ रिलीज

Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म 'डॉक्टर जी' में साथ नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब जंगली पिक्चर्स ने इस मेडिकल कैंपस कॉमेडी-ड्रामा का पहला गाना 'हर जग तू' जारी किया है, जो निश्चित रूप से अपनी दिल छू लेनी वाली धुन से आपके दिलों को पिघला देगा।

 
वैसे फिल्म के ट्रेलर दो जोशीले गानों की एक झलक पहले ही मिल चुकी है। लेकिन हाल में इसका पहला रोमांटिक गाना 'हर जग तू' रिलीज किया गया है। गाने की थीम के साथ, 'हर जग तू' एक रोमांटिक पोस्टर के साथ सामने आया है जिसमें लीड एक्टर्स के बीच विकसित हो रही केमिस्ट्री को दर्शाया गया है।
 
इस मधुर गीत को सुल्तान सुलेमानी ने कंपोज किया है और लीरिक्स कुमार के हैं। राज बर्मन द्वारा गाया गया यह गीत डॉ. फातिमा सिद्दीकी के लिए डॉ. उदय गुप्ता की भावनाओं की एक झलक दिखाता है जिन्हें उनपर क्रश है।
 
सुमित सक्सेना, सौरभ भारत, विशाल वाघ और अनुभूति कश्यप द्वारा लिखित डॉक्टर जी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। जंगली पिक्चर्स की आने वाली स्लेट में 'वो लड़की है कहां?', 'डोसा किंग', 'उलज' और ' क्लिक शंकर' जैसे कुछ नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' की एडवांस बुकिंग शुरू, इस दिन रिलीज होगी फिल्म