गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tamannaah bhatia reveals how her on screen friendship with kusha kapila transcended to off screen friendship
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 सितम्बर 2022 (13:21 IST)

द कपिल शर्मा शो में तमन्ना भाटिया का खुलासा, कैसे कुशा कपिला से उनकी ऑन-स्क्रीन दोस्ती, ऑफ-स्क्रीन दोस्ती में बदल गई

द कपिल शर्मा शो में तमन्ना भाटिया का खुलासा, कैसे कुशा कपिला से उनकी ऑन-स्क्रीन दोस्ती, ऑफ-स्क्रीन दोस्ती में बदल गई | tamannaah bhatia reveals how her on screen friendship with kusha kapila transcended to off screen friendship
इंस्टाग्राम सेंसेशन कुशा कपिला, जिन्होंने हाल ही में एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखा है, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सबसे पसंदीदा कॉमेडी टॉक शो 'द कपिल शर्मा शो' में एक स्पेशल गेस्ट के रूप में अपनी शुरुआत करेंगी। 

 
शो में रितेश देशमुख, तमन्ना भाटिया, पूनम ढिल्लों का भी स्वागत होगा, जो मनोरंजन को एक पायदान ऊपर ले जाएंगे। शो में अपनी मौजूदगी से सभी को आकर्षित करने के अलावा, कुशा अपनी फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' की शूटिंग के दौरान हुए कुछ दिलचस्प अनुभव और मजेदार पलों के बारे में भी बताएंगी।
 
एक मजेदार चर्चा में कुशा यह बताएंगी कि कैसे तमन्ना भाटिया के साथ उनकी सोशल मीडिया स्टोरी ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी, जहां उनकी लिस्ट में शामिल पुरुषों ने उनके डीएम पर तमन्ना से मिलने की गुज़ारिशों का अंबार लगा दिया। 
 
उन्होंने बताया, मुझे याद है, एक बार मैंने दिल्ली में तमन्ना के साथ पार्टी की थी और मैंने उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। मुझे तब बड़ा आश्चर्य हुआ, जब मेरे मैसेज बॉक्स में पुरुषों के ढेरों संदेश थे, जो मुझे तमन्ना से मिलाने के लिए कह रहे थे। लेकिन चूंकि उनमें से ज्यादातर मेरे दोस्त थे, तो मैंने उन्हें अपने तरीके से संभाला और खुद ही उन्हें रिजेक्ट करके उनका दिल तोड़ दिया था।
 
कुशा के साथ स्क्रीन साझा करने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए तमन्ना ने कहा, प्लान ए प्लान बी के जरिए हम पहली बार मिले और वाकई अच्छे दोस्त बन गए। फिल्म में, वो मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं और किसी तरह असल ज़िंदगी में भी हमारी दोस्ती हो गई। अब मुझे उसे किसी भी समय कॉल करने की पूरी आज़ादी है। अब मुझे ये जानने के लिए उसका इंस्टाग्राम चेक करने की जरूरत नहीं कि वो कहां है और क्या कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
धोखा राउंड द कॉर्नर: फिल्म समीक्षा