बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ayushmann Khurrana confesses caught girl police chandigarh kare aashiqui
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (14:59 IST)

आयुष्मान खुराना को एक लड़की के साथ पकड़ा था पुलिस ने

आयुष्मान खुराना को एक लड़की के साथ पकड़ा था पुलिस ने | Ayushmann Khurrana confesses caught girl police chandigarh kare aashiqui
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। ट्रेलर देख पता चलता है कि फिल्म में लव स्टोरी, डांस, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ वाणी कपूर हैं। दोनों पहली साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। 
 
ट्रेलर लांच करते समय आयुष्मान ने सवालों के मजेदार जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया कि चंडीगढ़ के आशिकों की क्या खासियत है तो आयुष्मान ने अपना ही किस्सा सुना दिया। 
 
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में आशिकों को पुलिस का बड़ा डर लगता है। वे बहुत अलग इसलिए होते हैं कि वे पुलिस और गार्ड से बच निकलते हैं। 
 
मुझे याद है कि जब मैं चंडीगढ़ में सुखना लेक पर डेट सीन की शूटिंग कर रहा था कि तो सोच रहा था कि कहीं हमें पुलिस न पकड़ ले। पुलिस का डर था क्योंकि मेरे साथ ऐसा पहले हो चुका है। 
 
यदि आप सार्वजनिक स्थान पर गर्लफ्रेंड के साथ हो तो आपको पकड़ कर ले जाया जाता है। मुझे समझ नहीं आता कि सभी प्यार के दुश्मन क्यों हैं? मुझे लगता है कि 'चंडीगढ़ करे आशिकी' देखने के बाद प्यार के दुश्मन भी रोमांस करने लगेंगे। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान के एटली की फिल्म लॉयन में है डबल रोल, निभा रहे हैं बाप-बेटे के किरदार