सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ayushmann Khurrana Buys New Home In Panchkula Worth Rs 9 Crore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (17:51 IST)

आयुष्मान खुराना ने पंचकुला में खरीदा घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

आयुष्मान खुराना ने पंचकुला में खरीदा घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश! - Ayushmann Khurrana Buys New Home In Panchkula Worth Rs 9 Crore
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने पंचकुला में एक घर खरीदा है। कुछ दिन पहले ही आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति अपने-अपने परिवार के साथ चंड़ीगढ़ पहुंचे हैं, जहां उनके माता‍-पिता रहते हैं। बताया जा रहा है कि आयुष्मान ने इस प्रापर्टी का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है।

खबरों की मानें तो आयुष्मान खुराना का नया घर पंचकुला के सेक्टर 6 में स्थित है। सेक्टर 6 वीवीआईपी इलाका है, जहां पर कई बड़े कारोबारी, आईएएस, आईपीएस अधिकारीयों के घर हैं। उन्होंने यह घर 9 करोड़ रुपए में खरीदा है।



इस बारे में आयुष्मान ने कहा, “खुराना परिवार को उनका फैमिली होम मिल गया है! पूरे परिवार ने मिलकर इस नए घर को खरीदने का फैसला किया जिसमें अब पूरा खुराना परिवार एक साथ रह सकता है। हमें अपने इस नए पते पर नई व खूबसूरत यादों को बनाने का इंतजार है।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में आयुष्मान की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे।
ये भी पढ़ें
दिल बेचारा का टाइटल ट्रेक : सुशांत की जिंदगी का वो आखिरी गाना जिसे फराह खान ने किया कोरियोग्राफ