बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. avengers endgame director joe russo is salman khan big fan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 मार्च 2020 (17:56 IST)

एवेंजर के निर्देशक जोए रूसो ने की सलमान खान की तारीफ

एवेंजर के निर्देशक जोए रूसो ने की सलमान खान की तारीफ - avengers endgame director joe russo is salman khan big fan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की भारत में ही नहीं दुनिया भर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर लोगों के दिल पर राज करने वाले सलमान की फैन लिस्ट में एक बड़ा नाम जो रूसो का भी है। जोए रूसो, विश्व सिनेमा में सबसे प्रसिद्ध व्यक्तित्व में से एक है जो अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम्स के कर्ताधर्ता है, उन्होंने सलमान खान पर प्रशंसा की बौछार की हैं।


एक इंटरव्यू में हॉलीवुड डायरेक्टर जोए रूसो ने भारतीय सिनेमा के बारे में बात की। इस दौरान उनके पास सलमान खान के बारे में कहने के लिए बहुत सी अच्छी चीजे थी।
सलमान की फिल्म दबंग के बारे में बात करते हुए, जोए ने कहा, 'वह महान हैं। मेरा मतलब है कि दबंग मेरे लिए वह फ़िल्म है जो मुझे बहुत पसंद है। कैमरा वर्क में एनर्जी कमाल की है। मुझे मज़ाकिया अंदाज़ और एक्शन सीक्वेंस से बेहद प्यार है। सलमान की परफॉर्मेंस प्रफुल्लित और मनोरंजक है और आप जानते हैं कि वे स्क्रीन पर बहुत आकर्षक हैं।

एवेंजर्स: एंडगेम्स के साथ, जोए ने मार्वल यूनिवर्स में भी अन्य फिल्मों का निर्देशन किया है, जो सभी भारतीय दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। सलमान खान भारत के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग में पीढ़ी दर पीढ़ी और संपूर्ण दुनिया शामिल है। 
 
युवा दर्शकों के बीच उनकी अपार लोकप्रियता और मजबूत प्रभाव को देखते हुए, सलमान को हाल ही में एक लोकप्रिय पेय ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी हस्ताक्षरित किया गया था जिसके ब्रांड कैंपेन ने अपने लॉन्च के बाद से ही सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस : क्वारनटीन में टाइगर श्रॉफ नहीं इस शख्स के साथ समय बिता रहीं दिशा पाटनी