बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone tweet for father prakash padukone says we proud of you
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 मार्च 2020 (17:01 IST)

दीपिका पादुकोण ने अपने पिता के लिए लिखा स्पेशल नोट, बोलीं- हमें आप पर गर्व है

Deepika Padukone
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कोरोना वायरस के कारण इन दिनों अपने घर पर ही हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर वो आज कल हर दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं। अब हाल ही में दीपिका ने अपने पिता और भारत के मशहूर पूर्व बैंडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है।


दीपिका पादुकोण ने पापा प्रकाश को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में अपने पापा को ढेर सारा प्यार दिया है। दीपिका पादुकोण ने ट्वीट में लिखा है, 'पापा, बैडमिंटन और भारतीय खेल के लिए आपका योगदान अतुलनीय है। आपके दूसरों को प्रेरित करने वाले समर्पण, अनुशासन, प्रतिबद्धता और सालों की कड़ी मेहनत के लिए ढेर सारा आभार... हम आपको प्यार करते हैं और हमें आप पर गर्व है। आपको ढेर सारा आभार।'

दीपिका पादुकोण ने यह ट्वीट एक पत्रकार के ट्वीट के जवाब में किया था जिन्होंने लिखा था कि 40 साल पहले आज ही के दिन लंदन के वेम्बले एरेना में प्रकाश पादुकोण ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीती थी। 
 
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म 'छपाक' में नजर आई थीं। जल्द ही वो अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के चलते बिखरा कमल हासन का परिवार, इस वजह से सभी को रहना पड़ रहा अलग-अलग