शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Coronavirus Lockdown: Rajinikanth gives 50 lakh for FEFSI members
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 मार्च 2020 (16:33 IST)

Coronavirus Lockdown: डेली वेजर्स की मदद के लिए रजनीकांत ने दिए 50 लाख रुपए

Coronavirus Lockdown: डेली वेजर्स की मदद के लिए रजनीकांत ने दिए 50 लाख रुपए - Coronavirus Lockdown: Rajinikanth gives 50 lakh for FEFSI members
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के चलते तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी काम बंद है, जिससे फिल्मों में दैनिक वेतन पर काम करने वाले वर्कर्स के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। इसको देखते हुए FEFSI के अध्यक्ष आरके सेल्वामनी ने फिल्म इंडस्ट्री से अपील की कि वे जरूरतमंद लोगों की वित्तीय मदद करें।
 
सेल्वमनी के अपील के बाद से कॉलीवुड की कई हस्तियां FEFSI सदस्यों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। थलाइवा रजनीकांत ने FEFSI सदस्यों की जरूरत का 25 फीसदी राशि दान किया है। वहीं, एक्टर विजय सेतुपति ने जरूरतमंदों के लिए 10 लाख रुपए दिए।
 


इससे पहले 'ऑरिजिनल सिंघम' सूर्या ने अपने पिता और वेटरन एक्टर शिवकुमार तथा भाई कार्ति के साथ मिलकर 10 लाख रुपए दान किए। इसके अलावा 'सिंघम' और 'दबंग-2' जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर प्रकाश राज ने 25 किलो वाली चावल की 150 बोरियां दान की है।