सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chhetri to join FIFA campaign against Covid-19 with Messi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 मार्च 2020 (15:24 IST)

मेस्सी के साथ कोविड-19 के खिलाफ फीफा अभियान में शामिल होंगे छेत्री

मेस्सी के साथ कोविड-19 के खिलाफ फीफा अभियान में शामिल होंगे छेत्री - Chhetri to join FIFA campaign against Covid-19 with Messi
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री फीफा द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में शामिल 28 मौजूदा और पूर्व फुटबॉल सितारों में से होंगे। 

फीफा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें नामचीन फुटबॉलर लोगों को बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए 5 कदम उठाने का आग्रह कर रहे हैं। 

‘पास द मैसेज टू किक आउट कोरोना वायरस’ अभियान में लोगों को हाथ धोने, खांसते समय मुंह पर कपड़ा रखने, चेहरा नहीं छूने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है।

इस अभियान में छेत्री के अलावा लियोनेल मेस्सी, विश्व कप विजेता फिलीप लाम, इकेर सेसिलास और कार्लेस पुयोल शामिल है।

फीफा अध्यक्ष जियान्नी इनफेंटिनो ने कहा, ‘हमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक टीम के रूप में काम करना होगा। फीफा ने डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर यह प्रयास किया है। मैं दुनिया भर के फुटबॉल जगह से इस संदेश को आगे बढाने का आग्रह करता हूं।’
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के कारण युएफा ने मई में होने वाली चैम्पियंस लीग, यूरोपा लीग स्थगित की