सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aryan khan bail plea to be heard by special ndps court today
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (10:34 IST)

ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, यह वकील लड़ेगा शाहरुख के बेटे का केस

ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई, यह वकील लड़ेगा शाहरुख के बेटे का केस - aryan khan bail plea to be heard by special ndps court today
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों ड्रग्स केस में जेल में बंद है। आर्यन खान की जमानत याचिकापर आज फिर सुनवाई होनी है। आर्यन की जमानत याचिका पर शुक्रवार को भी सुनवाई हुई थी। मगर उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी।

 
आर्यन का केस सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे। अब आर्यन का केस सतीश मानशिंदे की जगह वकील अमित देसाई लड़ेंगे। अमित देसाई एक क्रिमिनल लॉयर हैं। आर्यन की बेल की एप्लीकेशन स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दी गई है।
आर्यन की जमानत याचिका पर 11 अक्टूबर को ही सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन एनसीबी ने जवाब दाखिल करने के लिए बुधवार तक का समय मांगा था। उनका कहना था कि अभी पेपरवर्क में कुछ काम बाकी है जिस वजह से उन्हें समय लग रहा है। एनसीबी बुधवार सुबह 11 बजे तक अपना जवाब दाखिल करेगी।
 
बता दें कि आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनसीबी मामले में अभी तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद हैं।
 
आर्यन खान की जमानत याचिका याचिका इस आधार पर दाखिल की गई है कि उसके पास से किसी भी तरह का ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था और आरोपियों के साथ उसकी कोई मिली भगत नहीं थी। साथ ही इस बात का भी कोई सबूत नहीं मिला है कि आर्यन खान ने ड्रग्स का सेवन किया था।
ये भी पढ़ें
गुप्ता जी का पेन गिरा नदी में : पूरा चुटकुला हंसा हंसा कर पेट दुखा देगा