सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arslan goni shares special photo on sussanne khan birthday hrithik roshan ex wife comment this
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (11:58 IST)

सुजैन खान के जन्मदिन पर अर्सनाल गोनी बोले- हैप्पी बर्थडे डार्ल‍िंग, रितिक रोशन की एक्स वाइफ ने दिया यह जवाब

Sussanne Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान का 26 अक्टूर को बर्थडे था। इस खास मौके पर कई सेलेब्स और फैंस ने सुजैन को जन्मदिन की बधाई दी। इनमें सबसे खास अली गोनी के भाई अर्सनाल गोनी की बर्थडे विश थी।

 
बीते कुछ दिनों से सुजैन खान और अर्सनाल गोनी के अफेयर की खबरें सामने आ रही है। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। वहीं सुजैन के बर्थडे पर अर्सनाल ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर कर प्यार भरा नोट लिखा है।
 
तस्वीर में सुजैन और अर्सनाल साथ में खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं। दोनों बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्सनाल ने लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्ल‍िंग... कामना करता हूं कि तुम्हारा ये साल बेहतरीन हो और तुम्हारी जिंदगी भी... जिंदगी में बेस्ट हार्ट वाली इंसान जिससे मैं मिला, और ये एक शानदार फोटो है, ऊपरवाला तुम्हें वो सब कुछ दे जिसकी तुम ख्वाहिश करती हो, ढेर सारा प्यार।'
 
अर्सलान के पोस्ट पर सुजैन ने कमेंट कमेंट करते हुए लिखा, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया मेरे सब कुछ। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट की।
 
सुजैन और अर्सलान के पोस्ट और कमेंट को देखकर लग रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही इसे ऑफिशियल कर सकते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसम्बर में करेंगे शादी, तैयारियां शुरू