शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Katrina kaif and vicy kaushal to get married in december
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (12:34 IST)

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसम्बर में करेंगे शादी, तैयारियां शुरू

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है कि वे इस साल के अंत तक एक-दूसरे का हाथ थाम लेंगे।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसम्बर में करेंगे शादी, तैयारियां शुरू | Katrina kaif and vicy kaushal to get married in december
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की रोमांस समय-समय पर सुर्खियों में आती रहती हैं, हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकारा नहीं है। लेकिन दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। कैटरीना के घर के बाहर विक्की की कार कई बार बार देखी गई जिससे बॉलीवुड के गलियारों में लगातार खबरें आती रहीं कि दोनों एक-दूसरे को लेकर बेहद सीरियस हैं। 

ताजा खबर यह है कि कैटरीना और विक्की जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि यह शादी दिसम्बर में हो सकती है। दोनों अब अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं। तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

कैटरीना कैफ शादी में जो लहंगा पहनेंगी उसकी डिजाइनिंग सब्यासाची ने शुरू भी कर दी है क्योंकि अब ज्यादा समय नहीं बचा है।

शादी कहां होगी इसको लेकर भी विचार-विमर्श चल रहा है। शादी भारत में होगी, लेकिन मुंबई में या मुंबई के बाहर यह अभी तय नहीं है। 
Photo : Instagram

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कैटरीना और विक्की की रोका सेरेमनी हो गई है। सगाई की खबर को छुपा कर रखा गया है, लेकिन क्यों, यह अभी तक पता नहीं चला है। 

कैटरीना का नाम इससे पहले सलमान खान और रणबीर कपूर से जुड़ चुका है और अब विक्की को लेकर उनका रिश्ता सुर्खियों में है। अभी शादी को लेकर पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन बिना आग के धुआं भी तो नहीं उठता।