शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal and katrina kaif car number plate photo goes viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (12:24 IST)

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की कार के नंबर भी बयां करते हैं दोनों का खास रिश्ता, वायरल हो रही तस्वीर

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के कार की नंबर प्लेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों खास रिश्ता शेयर करते हैं।

vicky kaushal
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिलेशनशिप की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन बीते दिनों दोनों की सगाई की खबरें जमकर वायरल हुई थी। हालांकि कैटरीना और विक्की ने इसे महज अफवाह बताया था।

 
विक्की और कैटरीना अक्सर साथ घूमते और चिल करते हुए स्पॉट होते हैं। हाल ही में दोनों रेशमा शेट्टी के बांद्रा स्थित ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान कैटरीना और विक्की की गाड़ी के नंबर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दोनों के पास रेंज रोवर कार थी।
 
इतना ही नहीं कैटरीना की गाड़ी का नंबर 8822 था वहीं विक्की की गाड़ी का नंबर 7722 था। दोनों की कार के नंबर प्लेट की तस्वीरें नंबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
 
हाल ही में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ फिल्म सरदार उधम की स्क्रीनिंग पर साथ नजर आए थे। चर्चा है कि दोनों अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। कैटरीना और विक्की जल्द शादी के बंधन में बंध सकते है। इतना ही नहीं दोनों की शादी का जोड़ा सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल हाल ही में फिल्म 'सरदार उधम' में नजर आए थे। इस फिल्म को खूब सराहा जा रहा है। अब वह फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में काम करते दिखाई देंगे। वहीं कैटरीना कैफ टाइगर 3, फोन भूत और जी ले जरा जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
क्या सब्यासाची डिजाइन कर रहे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का जोड़ा?