गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. arshi khan revealing about her tweet on shahid afridi
Written By

क्रिकेटर के साथ सोने को लेकर अर्शी खान ने दी सफाई

क्रिकेटर के साथ सोने को लेकर अर्शी खान ने दी सफाई - arshi khan revealing about her tweet on shahid afridi
टीवी के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' के 11 वें सीज़न में बहुत विवादित कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे। इनमें सबसे ऊपर नाम था अर्शी खान का। अर्शी खान तब से चर्चा में आई थीं जब से उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बयान दिए थे। हालांकि बाद में साफ हो गया था कि ये सभी झुठे इल्ज़ाम हैं। 
 
लगता है इसका असर अर्शी पर अब पड़ रहा है। वे शाहिद अफरीदी के बारे में अपने सेक्स ट्वीट्स को लेकर अब पछता रही हैं। अर्शी खान हाल ही में राजीव खंडेलवाल के चैट शो जज़बात में नज़र आईं। यहां उन्होंने अपने दिल की हर बात सामने रख दी। अर्शी ने अपने उन ट्वीट्स के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वे ना सिर्फ अफरीदी के साथ रिलेशनशिप में आना चाहती हैं बल्कि उनके साथ सोना भी चाहती हैं। 
 
राजीव खंडेलवाल के इस शो में अर्शी खान ने अपने झुठे रिलेशनशिप के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि मैं अफरीदी की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं। उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। यह ट्वीट एक गलती थी और मुझे इस तरह के सेंसेटिव ईशुज़ में उनका नाम खुलकर नहीं लेना था। अफरीदी साहब के बहत अहसान है मुझ पर। अर्शी के इस बयान से लगता है कि उनकी गलती का अहसास उन्हें आखिरकार हो ही गया है। 
 

 
2015 में अर्शी खान ने एक ट्वीट कर दिया था कि हां, मैंने अफरीदी के साथ सेक्स किया है। क्या मुझे किसी के साथ सोने के लिए भारतीय मीडिया की अनुमति चाहिए? यह मेरा निजी जीवन है। मेरे लिए यह प्यार था। इसके बाद जैसे पाकिस्तान और भारत दोनों तरफ हलचल मच गई थी। इसके बाद अर्शी ने एक इंटरव्यू में कह दिया था कि वे अफरीदी के साथ रिलेशनशिप में हैं, जबकि यह झुठ था। अब अर्शी ने खुलकर इस बारे में अपनी सफाई दी है और लगता है कि तीन वर्ष पुरानी गलती का अहसास उन्हें अब हुआ है। 
 
शाहिद अफरीदी आप सुन रहे हैं ना? राजीव खंडेलवाल के इस चैट शो में अर्शी खान उनकी दोस्त राखी सावंत के साथ नज़र आएंगी। इसमें राखी सावंत भी कई खुलासे करेंगी। 
ये भी पढ़ें
वीरे दी वेडिंग का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन