रविवार, 1 अक्टूबर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arrest warrant issued against zareen khan in cheating case
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित: सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (10:56 IST)

जरीन खान के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वॉरंट, जानिए क्या है मामला

zareen khan cheating case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान मुश्किलों में फंस गई हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ कोलकाता की एक अदालत ने गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। यह मामला कथित धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। जरीन के खिलाफ 2018 में मामला दर्ज किया गया था। मामले में जांच अधिकारी ने कोलकाता की सियालदह कोर्ट के सामने जरीन के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
 
चार्जशीट में कहा गया है कि जरीन खान ने न तो जमानत के लिए अपील की और न ही कोर्ट के सामने पेश हुईं। उनके बार-बार नहीं आने पर अदालत ने गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है।
 
खबरों के अनुसार जरीन खान को 2016 में कोलकाता में एक दुर्गा पूजा समारोह के दौरान परफॉर्म करना था। लेकिन जरीन खान इस इवेंट में आ नहीं पाईं। जरीन की परफॉर्मेंस के लिए आयोजकों ने सभी तैयारियां कर रखी थीं। जरीन जब इवेंट में नहीं पहुंचीं तो आयोजकों ने एक्ट्रेस और उनके मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। 
 
जरीन और उनके मैनेजर को 41ए सीआरपीसी के तहत एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें दोनों को केस के सिलसिले में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के सामने पेश होना था। जरीन खान उस समय पूछताछ के लिए आई थीं और उन्होंने आयोजकों द्वारा गुमराह किए जाने का दावा किया था। 
 
जरीन ने आरोप लगाया कि आयोजकों ने उन्हें बताया था कि बंगाल की मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज मंत्री इस समारोह में शामिल होंगे। हालांकि, बाद में उनकी टीम को पता चला कि यह कोलकाता में एक छोटे पैमाने का इवेंट था। उन्होंने यह भी कहा था कि फ्लाइट टिकट और रहने को लेकर गलत बातें बताई गई थीं, जिसके बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा। 
 
खबरों के अनुसार गिरफ्तारी वॉरंट के बारे में पूछे जाने पर जरीन खान ने कहा कि उन्हें इस मामले पर कोई सफाई नहीं देनी है। मुझे यकीन है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं भी हैरान हूं और अपने वकील से जांच करा रही हूं। तभी मैं आपको कुछ बता पाऊंगी। इस बीच, आप मेरे पीआर से बात कर सकते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्‍ढा की शादी की रस्में हुईं शुरू, 24 सितंबर को सात फेरे लेगा कपल