दबंग और दबंग 2 की जबरदस्त सफलता के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में सलमान खान दो-दो ऐक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं।
सोनाक्षी सिन्हा रज्जो के किरदार में चुलबुल पांडे की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी, वहीं महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर यंग चुलबुल पांडे की लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी। दबंग सीरीज को सलमान के नाम से ही जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दबंग में चुलबुल पांडे के किरदार के लिए कभी सलमान पहली पसंद नहीं थे।
सोनाक्षी सिन्हा रज्जो के किरदार में चुलबुल पांडे की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी, वहीं महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर यंग चुलबुल पांडे की लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी। दबंग सीरीज को सलमान के नाम से ही जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दबंग में चुलबुल पांडे के किरदार के लिए कभी सलमान पहली पसंद नहीं थे।


सलमान की दबंग 3 को उनके भाई अरबाज खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशन डांसर-कोरियोग्राफर प्रभु देवा कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अरबाज की माने तो फिल्म की 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है।