गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anushka sharma steps away from her production house clean slate filmz
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मार्च 2022 (17:02 IST)

एक्टिंग के लिए अनुष्का शर्मा ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस, क्लीन स्लेट फिल्म्स की पूरी जिम्मेदारी भाई को सौंपी

एक्टिंग के लिए अनुष्का शर्मा ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस, क्लीन स्लेट फिल्म्स की पूरी जिम्मेदारी भाई को सौंपी | anushka sharma steps away from her production house clean slate filmz
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। इस फिल्म की असफलता के बाद से ही अनुष्का ने फिल्मों से दूरी बना रखी है। हालांकि अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए पर्दे के पीछे सक्रिय थीं।

 
अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था। इस प्रोडक्शन हाउस से कई अच्छे प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया गया। अब अनुष्का ने ऐलान किया है कि वह अब फिल्में प्रोड्यूस नहीं करेंगी। अनुष्का ने क्लीन स्लेट फिल्मस में अपने पद को छोड़ दिया है और प्रोडक्शन हाउस की पूरी जिम्मेदारी अपने भाई को सौंप दी है।
 
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, जब मैंने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ क्लीन स्लेट फिल्म्स की शुरुआत की तो हम बिल्कुल नए थे लेकिन हममें एक जुनून था। हम बिखरे हुए कॉन्टेंट से भारत में मनोरंजन का एजेंडा सेट करने की कोशिश करना चाहते थे। आज जब मैं अपनी इस यात्रा को देखती हूं तो हमें इस बात पर बहुत गर्व होता है कि हमने क्या बनाया और जिसे हम हासिल करने में कामयाब रहे। 
 
उन्होंने लिखा, क्लीन स्लेट फिल्म्स ने मेरे विजन के साथ नैरेटिव बदल दिया कि कमर्शियल प्रोजेक्ट्स कैसा होना चाहिए। मुझे अपने भाई कर्णेश को क्लीन स्लेट फिल्मस को शेप देने, उसे वो बनाने के लिए जो वो आज है, उसके लिए क्रेडिट देना पड़ेगा। एक नई मां होने के नाते, जिसने एक्टिंग को अपना प्रोफेशन चुना, मुझे अपनी जिंदगी को पूरी तरह संतुलित करना होगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ। 
 
अनुष्का ने लिखा, मैंने ये फैसला किया है कि मेरे पास जो भी समय होगा मैं अपने पहले प्यार एक्टिंग को समय दूंगी। इसलिए मैंने क्लीन स्लेट फिल्म्स से अलग होने का फैसला किया है। इस भरोसे के साथ कि सबसे सक्षम व्यक्ति कर्णेश इस विजन को आगे बढ़ाएंगे। मैं कर्णेश और क्लीन स्लेट फिल्म्स की सबसे बड़ी चीयरलीडर रहूंगी। उम्मीद करूंगी कि क्लीन स्लेट फिल्म्स के कई कल्टर ब्रेकिंग प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहूं।
 
बता दें कि क्लीन स्लेट फिल्म्स की शुरुआत अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा ने अक्टूबर 2013 में की थी। यह एक प्रोडक्शन और वितरण कंपनी है। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत एनएच10, पाताल लोक, परी, फिल्लौरी और बुलबुल जैसी फिल्मों निर्माण हुआ। 
 
ये भी पढ़ें
'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने पर 'झुंड' की निर्माता ने उठाया सवाल, पूछा- सरकार का मापदंड क्या है?