गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas undergone surgery in spain got hurt during the shoot of sallar
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 मार्च 2022 (16:25 IST)

'राधे श्याम' की रिलीज के बाद स्पेन में हुई प्रभास की सर्जरी, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी थी चोट

'राधे श्याम' की रिलीज के बाद स्पेन में हुई प्रभास की सर्जरी, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी थी चोट | prabhas undergone surgery in spain got hurt during the shoot of sallar
साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'राधे श्याम' को लेकर चर्चा में है। प्रभास की यह बिग बजट फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। इस फिल्म की रिलीज के बाद प्रभास स्पेन रवाना हो गए थे। और अब खबर आ रही है कि प्रभास स्पेन किसी शूटिंग नहीं बल्कि सर्जरी करवाने के लिए गए थे।

 
स्पेन में प्रभास की सर्जरी हुई है। एक्टर को ये चोट कुछ समय पहले लगी थी। इससे पहले उनकी एक सर्जरी बाहुबली के सेट पर लगी चोट के बाद भी हुई थी। कुछ महीने पहले प्रभास फिल्म 'सालार' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और अब जब दर्द ज्यादा बढ़ गया तो एक्टर को इस चोट की सर्जरी कराने बार्सिलोना जाना पड़।
 
बताया जा रहा है कि प्रभास की मामूली सर्जरी हुई है लेकिन ऑपरेशन के चलते उन्हें डॉक्टरों ने फिलहाल आराम की सलाह दी है। डॉक्टर्स ने उन्हें अगले अपॉइंटमेंट तक कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। यानि वह कुछ दिनों तक किसी फिल्म की शूटिंग भी नहीं कर पाएंगे।
 
प्रभास की सेहत के बारे में जानने के बाद उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। हाल ही में प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' रिलीज हुई है। यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म 'राधे श्याम' के बाद प्रभास अब दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म आदिपुरुष में भी दिखाई देंगे। 
 
ये भी पढ़ें
एक्टिंग के लिए अनुष्का शर्मा ने छोड़ा अपना प्रोडक्शन हाउस, क्लीन स्लेट फिल्म्स की पूरी जिम्मेदारी भाई को सौंपी