श्याम बेनेगल की 'मुजीब-द मेकिंग ऑफ अ नेशन' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
वेटरन फिल्म निर्माता श्याम बेनगल की फिल्म 'मुजीब-द मेकिंग ऑफ अ नेशन' का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
यह फिल्म बांग्लादेश के फादर ऑफ नेशन कहे जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान के लाइफ पर आधारित है। उन्होंने 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए राजनीतिक नेतृत्व प्रदान किया। श्याम बेनेगल के जरिए निर्देशित इस फिल्म को भारत और बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है।
GREAT NEWS. SHYAM BENEGAL sir at age 87, completes his film on Shaikh Mujib-ur-Rahman. Hope we get to see it soon. pic.twitter.com/eD09nDHsZH
श्याम बेनेगल ने कहा कि, मुझे इस फीचर फिल्म में काम करके बहुत मजा आया। भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा। मुजीब मेरे लिए बहुत ही इमोशनल फिल्म है। 'बंगबंधु' के कैरेक्टर को रील लाइफ पर लाना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा।
फिल्म में नुसरत इमरोज तिशा, फजलुर रहमान बाबू, चंचल चौधरी और नुसरत फारिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को अतुल तिवारी और शमा जैदी ने लिखा है। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर सतीश शर्मा हैं, एक्शन डायरेक्शन शाम कौशल ने किया है।