'द कश्मीर फाइल्स' में दिखेगी कश्मीर नरसंहार की कहानी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती नजर आने वाले हैं। यह फिल्म कश्मीरी हिंदुओं के ऊपर आधारित होगी। फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे।
अब आखिरकार 'द कश्मीर फाइल्स' को रिलीज डेट मिल गई है। यह फिल्म अगले साल रिपब्लिक डे के मौके पर 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Kashmiri Hindus had to wait for more than 31years for the world to know their story of genocide. But now finally presenting the first ever true story of the Kashmir Genocide, #TheKashmirFiles releases on the Republic Day 2022. Please bless us@vivekagnihotri#RightToJusticepic.twitter.com/fT3dhwGzzq
इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की जानने के लिए दुनिया को 31 साल से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। लेकिन अब कश्मीर नरसंहार की पहली सच्ची कहानी पेश करते हुए द कश्मीर फाइल्स गणतंत्र दिवस 2022 को रिलीज हो रही है। कृपया हमें आर्शीवाद दें।
यह फिल्म जी स्टूडियों द्वारा निर्मित है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने अपने बैनर आई एम बुद्धा और वीआरए प्रोडक्शंस के तहत फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया है। फिल्म में दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी तथा चिन्मय मंडलेकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे।