अनुपम खेर को पसंद आया 'इमरजेंसी' का टीजर, कंगना रनौट की तारीफ में कही यह बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर रिलीज किया है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। टीजर में कंगना का लुक देखकर हर कोई हैरान है।
फिल्म का टीजर फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं। वहीं अब अनुपम खेर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बेहद ही खास अंदाज में कंगना की तारीफ की है।
Dear #KanganaRanaut! What an outstanding teaser of #Emergency! You are really exceptional and brilliant! मेरे दादा जी कहते थे, “ बहते हुए दरिया को कोई नहीं रोक सकता!” जय हो! pic.twitter.com/VAdQlupW5J
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम से 'इमरजेंसी' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, डियर कंगना, इमरजेंसी का टीजर क्या शानदार है! आप वास्तव में असाधारण और प्रतिभाशाली हैं! मेरे दादाजी कहते थे, बहते दरिया को कोई नहीं रोक सकता! जय हो!
गौरतलब है कि कंगना रनौट फिल्म 'इमरजेंसी' को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। यह फिल्म 1975 में लगे आपातकाल की कहानी को छुएगी। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगाई थी। यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है।