शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupam kher lauds kangana ranaut for emergency teaser
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (15:45 IST)

अनुपम खेर को पसंद आया 'इमरजेंसी' का टीजर, कंगना रनौट की तारीफ में कही यह बात

anupam kher
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर रिलीज किया है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। टीजर में कंगना का लुक देखकर हर कोई हैरान है।

 
फिल्म का टीजर फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं। वहीं अब अनुपम खेर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बेहद ही खास अंदाज में कंगना की तारीफ की है। 
 
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम से 'इमरजेंसी' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, डियर कंगना, इमरजेंसी का टीजर क्या शानदार है! आप वास्तव में असाधारण और प्रतिभाशाली हैं! मेरे दादाजी कहते थे, बहते दरिया को कोई नहीं रोक सकता! जय हो!
 
गौरतलब है कि कंगना रनौट फिल्म 'इमरजेंसी' को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। यह फिल्म 1975 में लगे आपातकाल की कहानी को छुएगी। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगाई थी। यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
रणदीप हुड्डा की 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आएंगी यह साउथ एक्ट्रेस