शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south actress irra mor debuts hindi ott with randeep hooda starrer web series
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (16:01 IST)

रणदीप हुड्डा की 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नजर आएंगी यह साउथ एक्ट्रेस

Randeep Hooda
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' की शूटिंग में व्यस्त है। वहीं अब इस सीरीज में एक साउथ एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री इरा मोर 'इंस्पेक्टर अविनाश' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। 

 
इंस्पेक्टर अविनाश 1990 के उत्तर प्रदेश में एक सुपर कॉप पर आधारित सीरीज है। इस सीरीज का निर्देशन नीरज पाठक कर रहे हैं, जबकि निर्माता जियो स्टूडियोज हैं। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में इरामोर एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी।
 
इंस्पेक्टर अविनाश के अलावा इरा कस्बा सिंघाई खेरी में भी नजर आएंगी, जो बदले की थीम पर आधारित है। इस सीरीज का निर्देशन संदीप शर्मा कर रहे हैं, जबकि निर्माता ब्लैक होल स्टूडियोज हैं। 
 
इरा ने कहा कि साउथ सिनेमा ने तीन सालों में उन्हें खूब प्यार दिया है। कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स भी आने वाले हैं। अब, जबकि मैं हिंदी वेब स्पेस में भी आ रही हूं तो उम्मीद है कि यहां भी दर्शकों का प्यार मिलेगा। इंस्पेक्टर अविनाश ने मुझे अपना नया पक्ष खोजने में मदद की है। रणदीप हुड्डा जैसे सक्षम कलाकार के साथ काम करना सपने के सच होने जैसा है।
 
ये भी पढ़ें
रेवती और नित्या मेनन ने बताया क्यों 'मॉडर्न लव हैदराबाद' ने दर्शकों के दिलों में बनाई खास जगह?