मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupam kher dedicating his performance in the kashmir files to his father
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (12:27 IST)

'द कश्मीर फाइल्स' में अपनी परफॉर्मेंस को अनुपम खेर ने की पिता को समर्पित, बोले- यह फिल्म नहीं क‍श्मीरी पंडितों का सत्य है

The Kashmir Files
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लेकर आ रहे हैं। कश्मीरी हिंदुओं पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती नजर आने वाले हैं।

 
यह फिल्म अगले साल रिपब्लिक डे के मौके पर 26 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में अनुपम खेर ने एक पोस्ट शेयर करके इस फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस को अपने पिता को समर्पित किया है।
 
अनुपम खेर ने पोस्ट किया, मैंने द कश्मीर फाइल्स में अपनी परफॉर्मेंस मेरे पिता जी पुष्करनाथ जी को समर्पित की है। मेरे लिए यह फिल्म नहीं क‍श्मीरी पंडितों का वो सत्य है जिसे दुनिया से 30 से अधिक सालों से छुपाकर रखा गया है। पर अब ये सत्य आप सब के सामने आएगा 26 जनवरी 2022 को।
 
बता दें कि यह फिल्म जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है। विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी ने अपने बैन आई एम बुद्धा और वीआरए प्रोडक्शंस के तहत फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया है। फिल्म में दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। 
 
ये भी पढ़ें
कैसी लग रही हूं मैं? : मजेदार जोक