• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone siddhant chaturvedi ananya panday starrer gehraiyaan teaser out film release next year on amazon prime
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (11:22 IST)

शकुन बत्रा की फिल्म का यह होगा नाम, सिद्धांत चतुर्वेदी संग रोमांस करती नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

शकुन बत्रा की फिल्म का यह होगा नाम, सिद्धांत चतुर्वेदी संग रोमांस करती नजर आएंगी दीपिका पादुकोण - deepika padukone siddhant chaturvedi ananya panday starrer gehraiyaan teaser out film release next year on amazon prime
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे जल्द ही शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली थी। इस फिल्म की घोषणा काफी पहले हो चुकी है, लेकिन इसका टाइटल तय नहीं किया गया था।

 
वहीं अब इस फिल्म का नाम और इसके रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। फिल्म के टीजर के साथ इसकी घोषणा की गई है। शकुन बत्रा कि इस फिल्म का नाम 'गहराइयां' है जो कि 25 जनवरी 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 
 
टीजर में दीपिका अपने से छोटे सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। दीपिका ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा दिल…गहराइयां 25 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।' 
 
इससे पहले दीपिका ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट किया था, हां…थोड़ा इंतजार करना पड़ा. लेकिन कहते हैं न कि जितना लंबा आप इंतजार करते हैं उतना आप उस चीज को सराहते हैं जब वो आता है। आशा है कि यहां भी कुछ ऐसा हो। मैं किसी ऐसी चीज का हिस्सा बनी जो काफी मैजिकल था और मैं अब आप सभी के साथ उसे शेयर करना चाहती हूं। हमसे जुड़े रहे।
 
खबरों के अनुसार इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक फिटनेस ट्रेनर का किरदार निभाने जा रही हैं। फिल्म एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर की लाइफ पर आधारित है। फिल्म में अनन्या दीपिका की बहन बनी हैं। इस फिल्म में दीपिका ना सिर्फ सिद्धांत बल्कि धैर्य के साथ भी इश्क फरमाती दिखेंगी।
 
ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय को ईडी का समन, पनामा पेपर्स लीक मामले में होगी पूछताछ