रविवार, 1 अक्टूबर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan announce- sequel of the film bajrangi bhaijaan
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (10:53 IST)

सलमान खान का फैंस को तोहफा, 'बजरंगी भाईजान 2' की घोषणा की

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। सलमान खान की आखिरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'अंतिम' का फैंस के बीच जबरदस्त क्रैज देखने को मिला था। अब भाईजान ने अपनी एक और फिल्म की घोषणा कर दी है।

 
सलमान खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की घोषणा की है। सलमान खान ने फिल्म 'आरआरआर' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान 'बजरंगी भाईजान 2' की घोषणा की है। इस फिल्म को राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे।
 
बता दें कि फिल्म बजरंगी भाईजान का निर्देशन कबीर खान ने किया था। इस फिल्म की स्टोरी भी केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी थी। फिल्म में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम रोल में थे। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज होगी। 
 
इंटरव्यू के दौरान केवी विजयेंद्र प्रसाद ने बताया था कि वह बजरंगी भाईजान के सीक्वल के लिए कहानी लिखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह बजरंगी भाईजान 2 को क्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने सलमान को आइडिया दिया था और वह बहुत एक्साइटेड है लेकिन मैं इसे सही तरीके से बनाने की कोशिश कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें
शकुन बत्रा की फिल्म का यह होगा नाम, सिद्धांत चतुर्वेदी संग रोमांस करती नजर आएंगी दीपिका पादुकोण