अभिषेक बच्चन ने अपने स्ट्रगल के दिनों को किया याद, बिग बी ने कही यह बात
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में फिल्म 'बॉब बिस्वास' में नजर आए हैं। इस फिल्म में अभिषेक की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। हाल ही में अभिषेक को इंडस्ट्री में 21 साल पूरे हो गए हैं।
अभिषेक बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी। इस फिल्म से अभिषेक के साथ करीना कपूर ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया था। अभिषेक ने अपने करियर में कई हिट और फ्लॉप फिल्में दी हैं। अब अभिनेता ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है।
अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे होने के बाद भी उन्हें फिल्में मिलने में मुश्किल हुई थी। न तो उनके पिता अमिताभ ने कभी उनके लिए फिल्म बनाई और न ही उन्होंने किसी और से कहा कि वह उनके साथ फिल्म कर ले। अभिषेक ने बताया कि अपनी 21 साल की जर्नी में उन्होंने बहुत परेशानियों का सामना किया है।
अभिषेक बच्चन ने कहा, मुझे पहली फिल्म मिलने में दो साल लग गए थे। कई लोगों का मानना है कि मैं अमिताभ बच्चन का बेटा हूं तो लोग मेरे लिए 24 घंटे लाइन में लगे रहते होंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। डेब्यू करने से पहले मैं हर एक डायरेक्टर के पास गया और उनसे बात की। हालांकि, उन्होंने मेरे साथ काम करने के लिए मना कर दिया था और ये ठीक भी है।
एक्टर ने कहा, मैंने काम करते हुए एक्टर की अच्छी साइड भी देखी है और बेरोजगारी वाली साइड भी देखी है। यहां प्वाइंट ये है कि आप किसी भी चीज को पर्सनली नहीं ले सकते हैं। अखिरकार ये भी एक बिजनेस है। अगर आपकी एक फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं करती है, तो कोई भी व्यक्ति आपके साथ दूसरी फिल्म में पैसा नहीं लगाएगा।
अभिषेक बच्चन का ये इंटरव्यू अमिताभ बच्चन को काफी पसंद आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन भी दिया है। अमिताभ बच्चन ने लिखा, बिना संघर्ष के जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं होता। गर्व है मुझे, तुम्हारे संघर्ष का, अत्यंत प्रसन्नता है मुझे तुम्हारे 'प्राप्त' की। दादाजी के शब्द, और आशीर्वाद, पीढ़ी दर पीढ़ी हमें साथ देते रहें, यही सीख सदा।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म 'बॉब बिस्वास' में नजर आए थे। वह अब जल्द ही दसवी में नजर आएंगे। इसके अलावा वह तमिल फिल्म के हिन्दी रीमेक में भी नजर आने वाले हैं।