मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 15 tejasswi prakash says to umar riaz i am pregnant promo viral
Written By
Last Modified: रविवार, 19 दिसंबर 2021 (13:45 IST)

Bigg Boss 15 : तेजस्वी प्रकाश बोलीं- मैं मां बनने वाली हूं, उमर रियाज के उड़े होश

Bigg Boss 15 : तेजस्वी प्रकाश बोलीं- मैं मां बनने वाली हूं, उमर रियाज के उड़े होश - bigg boss 15 tejasswi prakash says to umar riaz i am pregnant promo viral
'बिग बॉस 15' में हर हफ्ते सलमान खान 'वीकेंड का वार' एपिसोड में कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते नजर आते हैं। इस रविवार के एपिसोड में सलमान खान के साथ भी नजर आने वाले हैं। दोनों मिलकर खूब धमाल मचाएंगे।
 
हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है। इस प्रोमो में सलमान खान तेजस्वी प्रकाश से उमर रियाज पर प्रैंक कराते दिख रहे हैं तेजस्वी को सलमान खान और गोविंदा बताते हैं कि उन्हें क्या बोलना है। 
 
तेजस्वी उमर रियाज से कहती हैं, गैस हो गई है मुझे। ये सुनकर उमर हंसने लगते हैं। बाद में सलमान तेजस्वी से कहते हैं कि वो उमर से कहें कि मैं मां बनने वाली हूं। जब तेजस्वी उमर से यह कहती हैं तो वह चौंक जाते हैं और कहते हैं कि तू ये क्या बोल रही हैं। 
 
इसपर तेजस्वी कहती हैं, गैस की वजह से कोई लड़की प्रेगनेंट हो जाए क्या ये मुमकिन है। यह बात सुनकर उमर रियाज काफी कंफ्यूज हो जाते हैं और वहां से चले जाते हैं।
 
ये भी पढ़ें
मलाइका अरोरा ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, हॉट ड्रेस पहनकर जमकर दिए पोज