शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dhanush wants to remake amitabh bachchans sharaabi
Written By
Last Modified: रविवार, 19 दिसंबर 2021 (11:16 IST)

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के रीमेक में काम करना चाहते हैं धनुष

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म के रीमेक में काम करना चाहते हैं धनुष - dhanush wants to remake amitabh bachchans sharaabi
साउथ के सुपरस्टार धनुष जल्द ही सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाले हैं। धनुष बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। वह अमिताभ बच्चन के साथ 'शमिताभ' में काम कर चुके हैं।

 
हाल ही में धनुष ने बताया कि वह अमिताभ की एक फिल्म के रीमेक में काम करना चाहते हैं। जब एक इंटरव्यू के दौरान धनुष से पूछा गया कि आज की तारीख में किस हिन्दी फिल्म के रीमेक में काम करना चाहते हैं। 
 
इसका जवाब देते हुए धनुष ने कहा, मैं अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शराबी' का रीमेक करना चाहता हूं। वह एक बेहद चैलेंजिंग किरदार है और मैं यह चैलेंज लेना चाहता हूं। मैं दिलचस्प कहानियां ढूढ़ रहा हूं और अलग-अलग जॉनर की फिल्में करना चाहता हूं।
 
बता दें कि धनुष की 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अतरंगी रे में धनुष के अलावा अक्षय कुमार और सारा अली खान की भी अहम भूमिका है। इस फिल्म को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है।
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ ने फ्लॉन्ट की अपने हाथों की मेहंदी, फैंस ढूंढ रहे विक्की कौशल का नाम