बॉलीवुड की एक्शन क्वीन दिशा पाटनी फेमिना मैगजीन के मई 2025 अंक की कवर स्टार बनी हैं। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष, आत्मविश्वास, फिटनेस, और फिल्मों के चुनाव को लेकर कई अहम बातें साझा कीं।
बॉलीवुड में आने का सफर: बायोटेक से एक्टिंग तक
दिशा पाटनी ने शुरुआत में बायोटेक्नोलॉजी में करियर बनाने की सोची थी, लेकिन ऑडिशन देने के दौरान उन्हें एक्टिंग से लगाव हो गया। उन्होंने कहा, “सीन तैयार करते समय मुझे इसमें मज़ा आने लगा। ये प्लान नहीं था, लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने ये रास्ता चुना और मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा।”
बचपन से ही सिखाई गई आत्मनिर्भरता
दिशा ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें और उनकी बहन को हमेशा मजबूत और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। “हमने गाड़ियाँ धकेली हैं, बैटरी बदली हैं... ये सब इसलिए कि हम किसी पर निर्भर न रहें। ये सोच आज भी मेरे अंदर है।”
इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना आसान नहीं था
बॉलीवुड जैसी प्रतिस्पर्धी दुनिया में खुद के लिए खड़ा होना सीखना दिशा के लिए आसान नहीं था। उन्होंने साझा किया, “कई साल लगे खुद को सुनने में और दूसरों की बातों से खुद को अलग करने में। अंत में खुद से सवाल करना जरूरी होता है।”
मजबूत महिला किरदारों की जरूरत पर जोर
अपने किरदारों के चयन को लेकर दिशा ने कहा, “मैं हमेशा ऐसे रोल को चुनती हूं जिसमें लेयर्स हों। मुझे मजबूत महिलाएं निभाना पसंद है क्योंकि महिलाएं वास्तव में बेहद मजबूत होती हैं। बस उन्हें स्क्रीन पर सही तरीके से दिखाना चाहिए।”
एक्शन और कॉमेडी का कॉम्बिनेशन करना चाहती हैं ट्राय
दिशा ने खुलासा किया कि वह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मैंने कभी पूरी तरह से एक्शन नहीं किया और न ही कॉमेडी ट्राय की है। दोनों का मिक्स करके कुछ नया करना चाहती हूं।” उनके फेवरेट एक्शन मूवीज़? “John Wick और Rush Hour, ये फिल्में मुझे बहुत पसंद हैं।”
फिल्मों से अलग दिशा का सादा जीवन
फिल्मी चकाचौंध से दूर दिशा को अपने पेट्स और एनीमे से खास लगाव है। उन्होंने कहा, “जब मैं घर आती हूं तो मेरे पेट्स मुझे जो प्यार देते हैं, वो इंसान भी नहीं दे सकते। और मुझे एनीमे बेहद पसंद है, उनके किरदारों और कहानियों में एक खास गहराई होती है।”
दिशा पाटनी की यह बातचीत साबित करती है कि सफलता के पीछे मेहनत, ईमानदारी और खुद पर विश्वास होना जरूरी है। वह सिर्फ एक ग्लैमरस चेहरा नहीं, बल्कि एक सशक्त सोच रखने वाली कलाकार हैं, जो अपनी कला के माध्यम से महिलाओं को सशक्त रूप में प्रस्तुत करना चाहती हैं।