गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anupam kher asked kapil is he becoming father in kapil sharma show
Written By

अनुपम खेर ने पूछा ऐसा सवाल कि शरमा गए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

अनुपम खेर ने पूछा ऐसा सवाल कि शरमा गए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा - anupam kher asked kapil is he becoming father in kapil sharma show
कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा अपने शो के साथ दर्शकों को खुब हंसाते नजर आते हैं। शो में कपिल शर्मा की एक्टिंग और मजाक हो या फिर कृष्णा अभिषेक का डांस, शो की सारी एक्टिविटी को लोग खूब पसंद करते हैं। हर हफ्ते इस द कपिल शर्मा शो में नए मेहमान देखे जाते हैं और उनके साथ खूब ढेर सारा मस्ती मजाक किया जाता है।


इस बार शो में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर नजर आने वाले हैं। सोनी टीवी ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शो का प्रोमो शेयर करते हुए दी है। प्रोमो में कपिल शर्मा, अनुपम खेर का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। लेकिन अनुपम ने आते ही कपि‍ल से ऐसे सवाल किए कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बोलती बंद हो जाती है।
 
दरअसल, अनुपम खेर ने जैसे ही शो में एंट्री की कपिल अनुपम खेर का स्वागत करते हैं। इसके बाद अनुपम खेर कहते हैं कि कपिल का जो बच्चा होगा या बच्ची होगी, वह बहुत नॉटी होने वाला है या वाली है। इसके बाद अनुपम कपिल से उनके पिता बनने को लेकर सवाल पूछते हैं। अनुपम सवाल करते हैं, आपके शो में मैं आपसे (कपिल) पूछना चाहता हूं कि ऐसी कोई खबर है?
 
अनुपम के इस सवाल का कपिल जवाब देते हुए कहते हैं कि बस आप सबकी ब्लेसिंग्स चाहिए। ये सुनकर अनुपम कहते हैं कि ब्लेसिंग तो आपकी चाहिए। अनुपम की हाजिर जवाबी सुनकर ऑडियंस तो खुशी से झूम उठती है लेकिन कपिल शर्मा शरमाते नजर आ रहे हैं।
 
सोनी टीवी ने जो वीडियो शेयर किया है उसके कैप्शन में लिखा है कि ‘आ रहे हैं अनुपम खेर, करने ढेर सारा हंगामा। इस बार एपिसोड में आप कपिल शर्मा और उनकी टीम को बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के साथ मस्ती करते देखेंगे। अनुपम खेर जल्द ही अपनी नई फिल्म 'वन डे' में नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म का प्रमोशन करने वे यहां आ रहे हैं। फिल्म 14 जून को रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 83 में रणवीर सिंह की पत्नी बनने के लिए दीपिका पादुकोण को मिली इतनी फीस