शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan daughter ira khan confirms her relationship with musician mishaal kirpalani
Written By

आमिर खान की बेटी इरा ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का किया खुलासा, इस शख्स को कर रही हैं डेट

आमिर खान की बेटी इरा ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का किया खुलासा, इस शख्स को कर रही हैं डेट - aamir khan daughter ira khan confirms her relationship with musician mishaal kirpalani
Photo : Instagram
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान उन स्टार किड्स में से एक है जो लाइम लाइट से बेहद दूर रहती हैं। वे बहुत कम बार आमिर के साथ किसी बॉलीवुड इवेंट में दिखाई दी है। लेकिन इरा अक्सर अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं। 
 
Photo : Instagram
हाल ही में सोशल मीडिया पर इरा की कई सारी तस्वीरें वायरल होने लगी थी जिसमें वो अपने एक मेल फ्रेंड के साथ नजर आईं। इस शख्स को देखकर फैंस सवाल करने लगे कि कहीं इरा उन्हें डेट तो नहीं कर रही? हाल ही में एक फैन ने इंस्टाग्राम पर इरा से सवाल किया कि क्या वो रिलेशनशिप में हैं? 
 
इरा खान ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स का खुलासा किया है। इस फोटो में इरा अपने फ्रेंड को हग करती हुईं नजर आईं। इस शख्स का नाम है मिशाल कृपलानी। इरा ने अपने इस पोस्ट से इस बात को कन्फर्म कर दिया कि वो मिशाल को डेट कर रही हैं।
 
मिशाल एक आर्टिस्ट हैं जिन्होंने म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। इरा और मिशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ कई सारी फोटोज शेयर भी शेयर की हैं जिसमें इन दोनों की बॉन्डिंग भी देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला ने एफएचएम मैगजीन के लिए कराया हॉट फोटो शूट