गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupam kher announced new directional movie tanvi the great on his birthday
Last Modified: गुरुवार, 7 मार्च 2024 (16:07 IST)

बर्थडे पर अनुपम खेर ने फैंस को दिया गिफ्ट, 22 साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में कर रहे वापसी

एक्टर ने की‍ फिल्म तन्वी द ग्रेट की घोषणा

anupam kher announced new directional movie tanvi the great on his birthday - anupam kher announced new directional movie tanvi the great on his birthday
Anupam Kher Birthday: नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर अनुपम खेर 7 मार्च कोअपना 69वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर अनुपम खेर ने फैंस को एक तोहफा दिया है। अनुपम खेर ने अपनी नई डायरेक्शनल फिल्म की घोषणा की है। फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के साथ अनुपम 22 साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करेंगे। 
 
अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस फिल्म की घोषणा की है। वीडियो में अनुपम अपनी मां से इस नई यात्रा पर निकलने के लिए उनका आशीर्वाद मांगते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो में अनुपम मां से कहते हैं, आप मुझे और इस पिक्चर में सारे काम करने वालों को आशीर्वाद दो। उनकी मां कहती हैं, 'बहुत अच्छी करेगी। आगे से बहुत ही अच्छी करेगी। सब ठीक ठाक हो, मेरा आशीर्वाद है।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, 'तन्वी द ग्रेट' आज अपने जन्मदिन पर मैं गर्व से उस फिल्म के नाम की घोषणा करता हूं, जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला किया है। कुछ स्टोरी अपना रास्ता खोज लेती हैं और आपको इसे दुनिया के साथ शेयर करने के लिए मजबूर कर देती हैं। 
उन्होने लिखा, सबसे अच्छा तरीका, जो मैंने शुरू करने के बारे में सोचा वह यह है कि मैं अपनी मां के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लूं और मेरे पिता की तस्वीर भी मुझे आशीर्वाद दे। पिछले तीन सालों से जुनून, साहस, मासूमियत और जॉय की इस संगीतमय कहानी पर काम कर रहा हूं। अब कल महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर शूटिंग शुरू होगी। जन्मदिन खुद को चुनौती देने का सबसे अच्छा दिन है। कृपया मुझे अपना प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजें। ओम नमः शिवाय।
 
बता दें कि अनुपम खेर इससे पहले साल 2012 में रिलीज फिल्म 'ओम जय जगदीश' का निर्देशन कर चुके हैं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। 
 
ये भी पढ़ें
मैडनेस मचाएंगे - इंडिया को हंसाएंगे में नजर आएंगे अरबाज खान और सोहेल खान