गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. emraan hashmi reveals wife parveen threatening to divorce due to this reason
Last Updated : गुरुवार, 7 मार्च 2024 (12:29 IST)

इमरान हाशमी की इस आदत से तंग आ गई पत्नी, देना चाहती है तलाक

इमरान लगभग 2 साल से एक जैसा खाना खा रहे हैं

emraan hashmi reveals wife parveen threatening to divorce due to this reason - emraan hashmi reveals wife parveen threatening to divorce due to this reason
Emraan Hashmi Interview: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी नई सीरीज 'द शोटाइम' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें इमरान एक बार फिर अपने 'सीरियल किसर' वाले अवतार में दिख रहे हैं। वह एक्ट्रेस मौनी रॉय संग लिप लॉक करते नजर आ रहे हैं। 
 
इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान इमरान हाशमी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। इमरान ने बताया कि उनकी एक आदत की वजह से उनकी पत्नी ने तलाक की धमकी दे डाली थी। दरअसल, इमरान हाशमी अपनी डाइट को भी पूरी शिद्दत से फॉलो करते हैं। वह लगभग 2 साल से एक जैसा खाना खा रहे हैं। 
इमरान हाशमी ने कहा, मेरी पत्नी मुझे छोड़ना चाहती थीं। वह मुझे लगातार धमकी देती रहती हैं, लेकिन अब तक ऐसा हुआ नहीं हैं। मैं पिछले दो साल से एक ही डाइट फॉलो कर रहा हूं और मेरी पत्नी को यह बिल्कुल पसंद नहीं आता। 
 
एक्टर ने कहा, मैं लंच और डिनर में सलाद, एवोकांडो, ब्रसल स्प्राट, रॉकेट लीव्स खाना हूं और इसके अलावा मैं दोनों टाइम कीमा और स्वीट पोटैटो खाता हूं। इन्हें खाना इसलिए बेहतर है क्योंकि यह आसानी से पच जाते हैं। बेशक ऐसा करने से आप बोर हो सकते हैं, लेकिन मैं कर पा रहा हूं। मेरा दिन और रात का खाना बस यही है।
 
जब इमरान से पूछा क्या कि क्या उनका परिवार भी यही खाता है। इस पर उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है। परिवार के सदस्य वही खाते हैं, जो उनकी पसंद का होता है। ऐसा नहीं है कि मेरे हिसाब से ही उन्हें खाना पड़ेगा। हां, इतना जरूर है कि उनकी इस डाइट से उनकी पत्नी भी तंग आ गई है। 
 
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली ने लॉन्च किया अपना म्यूजिक लेबल भंसाली म्यूजिक