मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fire breaks out at jacqueliene fernandez building in mumbai video viral
Last Modified: गुरुवार, 7 मार्च 2024 (10:37 IST)

जैकलीन फर्नांडिस की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, वायरल हुआ वीडियो

इस बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर जैकलीन रहती हैं

Jacqueliene Fernandez
Jacqueliene Fernandez: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जैकलीन की बिल्डिंग में 6 मार्च की रात को आग लग गई है। इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस के फैंस परेशान हो गए हैं। सोशल मीडिया पर आग का वीडियो भी वायरल हो रहा है। 
 
बताया जा रहा है कि पाली हिल इलाके में एक 17 मंजिला इमारत की 14वीं मंजिल पर आग लगी। इस बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर जैकलीन रहती हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
 
घटनास्थल पर किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं। बताया जा रहा है जब यह भीषण आग लगी तब जैकलीन किसी काम से बाहर गई हुई थीं। एक्ट्रेस फिलहाल दुबई में हैं। 
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि रात करीब आठ बजे नरगिस दत्त रोड पर नवरोज हिल सोसायटी की 14वीं मंजिल पर आग लग गई। कोई भी घायल नहीं हुआ और डेढ़ घंटे से अधिक की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग एक कमरे में रखे घरेलू सामान और लकड़ी के फर्नीचर तक ही सीमित थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
 
बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस ने इस बिल्डिंग में आलीशान 5 बीएके फ्लैट पिछले साल ही खरीदा था। पाली हिल्स के इस इलाके में कई बॉलीवुड सेलेब्स रहते हैं। इनमें सैफ अली खान, करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और कई लोग शामिल हैं। 
 
ये भी पढ़ें
राखी सावंत के एक्स हसबैंड ने रचाई दूसरी शादी, जानिए कौन हैं आदिल खान दुर्रानी की नई दुल्हन!