गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. T Series Clarifies Not Being Involved In Production Of Kartik Aaryans Film Aashiqui 3
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2024 (16:59 IST)

कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, टी-सीरीज ने कहा हम नहीं कर रहे प्रोड्यूस

टी-सीरीज़ स्पष्ट किया कि वह वर्तमान में आशिकी 3 के डेवलेपमेंट या प्रोडक्शन में शामिल नहीं हैं

T Series Clarifies Not Being Involved In Production Of Kartik Aaryans Film Aashiqui 3 - T Series Clarifies Not Being Involved In Production Of Kartik Aaryans Film Aashiqui 3
T Series on Aashiqui 3: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरें हैं कि आशिकी 3 के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी रोमांस करते नजर आएंगी। इसी बीच 'आशिकी 3' को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। 
 
दरअसल, पिछले काफी समय से कहा जा रहा था कि 'आशिकी 3' को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है। अब इन खबरों को टी-सीरीज ने खारिज कर दिया है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए साफ कर दिया है कि वह कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' से नहीं जुड़ी है।
 
टी-सीरीज ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, टी-सीरीज़ स्पष्ट करना चाहती है कि हम वर्तमान में आशिकी 3 के डेवलेपमेंट या प्रोडक्शन में शामिल नहीं हैं। जब भी आशिकी 3 शुरू की जाती है, तो टी-सीरीज़ और विशेष फिल्म्स/मुकेश भट्ट फ्रेंचाइजी में संयुक्त मालिक होने के नाते इसे संयुक्त रूप से ही प्रोड्यूस करेंगे। 
उन्होंने लिखा, हम किसी भी चल रही अफवाहों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं जिसमें कहा गया है कि आशिकी 3 का निर्माण टी-सीरीज़ द्वारा एक अलग टाइटल के तहत किया जा रहा है। अनुराग बसु द्वारा निर्देशित हमारी प्रपोज्ड फिल्म न तो आशिकी 3 है और न ही आशिकी फ्रेंचाइजी से इसका कोई लेना-देना है। हम अपने फैंस के निरंतर सपोर्ट और उत्साह की ईमानदारी से सराहना करते हैं।
 
टी-सीरीज ने कहा, हमारा कमिटमेंट लगातार टॉप लेवल का कंटेंट देने में है और हम अपने सम्मानित भागीदारों के साथ भविष्य कुछ अच्छा लाने का इंतजार कर रहे हैं।
 
बता दें कि 'आशिकी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी, जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था। इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'आशिकी 2' साल 2013 में रिलीज हुई। अनुराग बसु के निर्देशनमें बनी इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अहम भूमिका में नजर आए। 
 
ये भी पढ़ें
यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड हुआ मडगांव एक्सप्रेस का ट्रेलर, कुणाल खेमू ने जताई खुशी