गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas and disha patani reached italy for shoot song for kalki 2898 ad
Last Modified: गुरुवार, 7 मार्च 2024 (15:36 IST)

प्रभास और दिशा पाटनी पहुंचे इटली, शूट किया कल्कि 2898एडी के लिए विशेष गाना

फिल्म को लेकर मेकर्स लगातार नए अपडेट भी शेयर कर रहे

prabhas and disha patani reached italy for shoot song for kalki 2898 ad - prabhas and disha patani reached italy for shoot song for kalki 2898 ad
Kalki 2989AD: साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म 'कल्कि 2898एडी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चनल दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर मेकर्स लगातार नए अपडेट भी शेयर कर रहे हैं। 
 
अब ‍फिल्म की रिलीज को लेकर कुछ ही समय बचा है, ऐसे में मेकर्स ने फिल्म से एक बड़ा दिलचस्प अपडेट जारी किया है। मेकर्स ने फिल्म से स्टारकास्ट की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में प्रभास, दिशा पाटनी और नाग अश्विन समेत अन्य क्रू मेबर्स दिख रहे हैं। 
 
फिल्म की पूरी टीम इटली के हवाई अड्डे पर एक विमान के सामने खड़े होकर तस्वीर क्लिक करवा रही है। इसके साथ मेकर्स ने बताया कि प्रभास और दिशा पाटनी ने अपनी आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 एडी’ के लिए इटली में एक विशेष गाना शूट किया है।
फिल्म निर्माता नाग अश्विन की आने वाली विज्ञान कथा महाकाव्य 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी ने अपनी घोषणा के बाद से ही दर्शकों को उत्सुक बनाए रखा है। फिल्म के प्रमुख हिस्से की शूटिंग पहले ही हो चुकी है, फिल्म के मुख्य कलाकार प्रभास, सह-कलाकार दिशा पटानी, निर्देशक नाग अश्विन और निर्माता प्रियंका दत्त के साथ, हाल ही में फिल्म के एक गाने की शूटिंग के लिए इटली गए थे।
 
यह गाना इटली के कैसर्टा में राजसी रॉयल पैलेस ऑफ कैसर्टा में फिल्माया गया था। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्देशित, 'कल्कि 2898 एडी' एक पैन इंडिया फिल्म है। यह फिल्म 9 मई, 2024 को पूरे भारत में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
बर्थडे पर अनुपम खेर ने फैंस को दिया गिफ्ट, 22 साल बाद निर्देशन के क्षेत्र में कर रहे वापसी