शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupam kher announced his 540th movie calorie shares first look poster
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (14:25 IST)

अनुपम खेर ने किया 540वीं फिल्म का ऐलान, कनाडाई मूवी 'कैलोरी' में आएंगे नजर

अनुपम खेर ने किया 540वीं फिल्म का ऐलान, कनाडाई मूवी 'कैलोरी' में आएंगे नजर | anupam kher announced his 540th movie calorie shares first look poster
Anupam Kher 540th film Calorie: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर 68 साल की उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं। वह बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने अपनी 539वीं फिल्म का ऐलान किया था। इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में अनुपम खेर बहुरंगी पोशाक पहने और सांप की मूर्तियों से बने भव्य सिंहासन पर बैठे नजर आ रहे थे।
 
वहीं अब अनुपम खेर ने अपनी 540वीं फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। इस फिल्म का नाम 'कैलोरी' है। फिल्म का निर्देशन ईशा मार्जारा कर रही हैं। वहीं इसका निर्माण जो बालास कर रहे हैं। अनुपम खेर ने इस फिल्म की घोषणा करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।
 
यह फिल्म एक सिख-कनाडाई परिवार के जीवन और अनुभवों का पता लगाएगी। अनुपम खेर ने फिल्म में अपना लुक दिखाते हुए एक मोनोक्रोम स्टिल पोस्ट किया। वह एक बूढ़े सिख व्यक्ति मोहन के रूप में नजर आ रहे हैं, जो पगड़ी पहने हुए हैं और उनके चेहरे पर घनी दाढ़ी है।
 
इसके साथ उन्होंने लिखा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपने 540वें प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। कैलोरी एक कनाडाई फिल्म है, जो समीक्षकों द्वारा प्रशंसित कनाडाई निर्देशक ईशा मार्जारा द्वारा निर्देशित और जो बालास द्वारा निर्मित है। फिल्म की शूटिंग अमृतसर और मॉन्ट्रियल में होगी। इस मानवीय त्रासदी की पटकथा ने मेरे दिल को गहराई तक छू लिया. कुछ कहानियां सुनाने की ज़रूरत है।
 
फिल्म 'कैलोरी' 1985 के एयर इंडिया बम विस्फोट की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस प्रोजेक्ट में एलोरा पटनायक, शनाया ढिल्लन-बिरमान, एशले गैंगर, अनुपम खेर और पीटर मिलर अहम किरदार में हैं। फिल्म का निर्माण कम्पास प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
टीचर-स्टूडेंट का यह मजेदार जोक पढ़कर शर्तिया हंसी नहीं रोक पाओगे