मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ananya panday opened up her best friend suhana khan bollywood debut
Written By

अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान के बारे में खोला राज, बताया- कब करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

Ananya Panday
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही में अपना ग्रेजुएशन पुरा किया है। सुहाना बहुत जल्द अपना एक्टिंग करियर शुरू करना चाहती है। सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। एक इंटरव्यू में अनन्या ने खुलासा किया कि सुहाना बॉलीवुड में डेब्यू कब करेंगी। 
 
अनन्या पांडे ने सुहाना खान के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर कहा, वो जब चाहेगी तब करेगी। फिलहाल तो वो फिल्म स्कूल जा रही है, वो पढ़ने के लिए न्यूयॉर्क जा रही है। तो मुझे लगता है कि वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती है और फिर इसके बाद वो जब चाहेगी तब वापस आएगी और एक्टिंग करेगी। वो बहुत-बहुत टैलेंटेड है और मुझे उसे बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है।
 
सुहाना खान बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि करण जौहर उन्हें लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन अनन्या पांडे के स्टेटमेंट के बाद ये साफ हो गया है कि सुहाना पिछले कुछ समय तक बॉलीवुड में अपना डेब्यू नहीं करेंगी। इस समय वो सिर्फ और सिर्फ अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही।

शाहरुख खान भी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कह चुके हैं कि सुहाना को एक्टिंग में दिलचस्पी है, लेकिन वह चाहते हैं कि पहले उनके बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करें। शाहरुख के बेटे आर्यन खान एक्टिंग में नहीं बल्कि फिल्ममेकिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आर्यन इस समय अमेरिका में फिल्ममेकिंग का कोर्स कर रहे हैं। 
 
अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह पति, पत्नी और वो फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके अलावा कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदारों में हैं। यह फिल्म दिसंबर, 2019 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ को बेस्ट अडवाइजर मानती हैं परिणीति चोपड़ा