लंदन में रोमांटिक हुईं शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा से खुलेआम मांगा 'चुम्मा'
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपने पति पति राज कुंद्रा और बेटे के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। इस दौरान पुरा परिवार जमकर इंजॉय कर रहा है, जिसका सबूत उनकी सोशल मीडिया की तस्वीरों और वीडियोज में नजर आ रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर लेटेस्ट वीडियो में शिल्पा अपने पति के साथ रोमांटिक मोमेंट शेयर करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वीडियो के साथ कैप्शन लिखते हुए शिल्पा पति राज से खुलेआम 'चुम्मा' मांगती भी दिखीं।
दरअसल, शिल्पा का लेटेस्ट इंस्टाग्राम विडियो बूमरेंग वीडियो है जिसमें वह राज का हाथ पकड़े दिखाई देती हैं और फिर दोनों किस के लिए पास आते दिखते हैं।
विडियो शेयर कर शिल्पा ने लिखा, 'जुम्मा चुम्मा दे दे। मुआह राज कुंद्रा।' कपल के इस मस्ती वाले वीडियो को फैन्स भी लाइक करते दिखे।
इससे पहले शिल्पा ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बत्तखों को खाना खिलाती नजर आ रही हैं। इन बत्तखों को खाना खिलाते वक्त शिल्पा शेट्टी इतना डर जाती हैं कि, वह अपने हाथ की सारी ब्रेड फेंक कर वहां से भाग जाती है। शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।