बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ananya panday cousin sister alanna got engaged with her boyfriend
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 नवंबर 2021 (16:45 IST)

अनन्या पांडे की कजिन अलाना ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

अनन्या पांडे की कजिन अलाना ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें - ananya panday cousin sister alanna got engaged with her boyfriend
अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अलाना मॉडल हैं और यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। अब अलाना पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड इवॉर संग सगाई कर ली है। दोनों काफी समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। 
 
अलाना और इवॉर ने फिल्मी अंदाज में सगाई की है। अलाना पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है। अलाना ने वह पल भी अपने फैंस के साथ शेयर किया जब उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। यह नजारा किसी फिल्म के सीन से कम नहीं था।
 
अलाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, जब तक मैं तुमसे नहीं मिली थी, तब तक किसी दूसरे इंसान से इतना प्यार करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। मुझे रोज हंसाने और गुदगुदाने के लिए बहुत शुक्रिया, आप वास्तव में मुझे इस जहां में सबसे खुश महसूस करवाते हो। इवॉर मैं आपके साथ परिवार बसाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती हूं।
 
बता दें कि अलाना के मंगेतर इवॉर एक फिल्म निर्देशक है। अलाना पांडे 26 साल की हैं। उन्होंने लंदन से फैशन क्षेत्र में पढ़ाई की है। वह मॉडलिंग क्षेत्र में काम कर चुकी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
'तारक मेहता' की अंजलि भाभी का बेडरूम में हॉट अंदाज, नाइट गाउन पहन दिए पोज