शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan show kaun banega crorepati 13 registration starts from 10 may
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 मई 2021 (17:00 IST)

'कौन बनेगा करोड़पति 13' का होने जा रहा आगाज, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

'कौन बनेगा करोड़पति 13' का होने जा रहा आगाज, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन - amitabh bachchan show kaun banega crorepati 13 registration starts from 10 may
पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक बार फिर अमिताभ बच्‍चन इस शो को होस्‍ट करने वाले हैं। शो के रजिस्ट्रेशन तारीख की घोषणा कर दी गई है।

 
सोनी चैनल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर केबीसी 13 की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- 'आ रहे हैं फिर एक बार मिस्टर अमिताभ बच्चन लेकर केबीसी के सवाल। तो उठाइए फोन और हो जाइए तैयार क्योंकि 10 मई से शुरू हो रहे हैं #KBC13 के रजिस्ट्रेशंस।'
 
खबरों के अनुसार कोरोना की मार के चलते इस बार भी शो में ऑडियंस नदारद रहेंगे। ऑडियंस पोल की बजाय वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफलाइन दिया जाएगा। सीजन 13 में 15 सवाल होंगे, जिनका सही जवाब देकर कंटेस्‍टेंट्स 7 करोड़ रुपए की रकम जीतकर करोड़पति बन सकते हैं।
 
बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीजन साल 2000 में लॉन्‍च हुआ था। इस शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्‍ट किया था। जबकि शुरुआत से लेकर 12वें सीजन तक बाकी बचे सभी 11 सीजन अमिताभ बच्‍चन ने ही होस्‍ट किए हैं। अमिताभ बच्‍चन इस वक्‍त सर्जरी की वजह से स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सोनू सूद ने बचाई 22 कोरोना मरीजों की जान, आधी रात किया ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम