रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kumar mangat drishyam 2 lands in legal trouble with viacom 18 motion pictures
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 मई 2021 (14:46 IST)

विवादों में फंसी 'दृश्यम 2' की हिन्दी रीमेक, प्रोड्यूसर के खिलाफ केस दर्ज

विवादों में फंसी 'दृश्यम 2' की हिन्दी रीमेक, प्रोड्यूसर के खिलाफ केस दर्ज - kumar mangat drishyam 2 lands in legal trouble with viacom 18 motion pictures
मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' की रिलीज के बाद से ही इसके हिन्दी रीमेक को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। हाल ही में इस फिल्म के हिन्दी रीमेक के राइट्स कुमार मंगत ने खरीदे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 
अब फिल्म 'दृश्यम 2' के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ ही विवादों में फंसती नजर आ रही है। फिल्म के दूसरे पार्ट को कुमार मंगत पनोरमा स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाने जा रहे थे। लेकिन इस फिल्म के पहले पार्ट की निर्माता कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने अपने अधिकारिक बयान में कुमार मंगत द्वारा फिल्म के निर्माण पर अपनी आपत्ति जताई है।
 
फिल्म के पहले पार्ट में अजय देवगन, तब्बू और इशिता दत्ता लीड रोल में थी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स का कहना है कि इसके अधिकार उनके पास भी मौजूद हैं। वायकॉम 18 ने कुमार मंगत को कहा है कि वह उन्हें इस तरह से प्रोजेक्ट से अलग नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि वह अकेले दृश्यम 2 या किसी और के साथ मिलकर नहीं बना सकते हैं।
 
इसके बावजूद मंगत ने बिना परवाह किए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया। इस बात से नाराज वायकॉम 18 ने उनके खिलाफ कोर्ट केस दर्ज किया है। इस मामले में पहली सुनवाई जल्द होने वाली है।
 
बता दें कि मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी। सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर इस संस्पेंस से भरपूर फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशक हैं जीतू जोसेफ। वहीं दृश्यम के हिन्दी रीमेक का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था, लेकिन 2020 में उनका देहांत हो गया।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने की कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों के लिए प्रार्थना, फैंस से की यह अपील